गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम। न्यू रेलवे रोड को सोहना चौक से लेकर शिव मूर्ति चौक तक यातायात के लिए खोल दिया गया है। गहरे सीवर लाइन को ठीक करने के लिए रोड को 22 अप्रैल को बंद किया गया था। इस रोड के खुलने से वाहन चालकों को मदनपुरी रोड से घूमकर न्यू कॉलोनी मोड़ तक नहीं जाना पड़ेगा। यह जानकारी यातायात पुलिस प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि 700 मीटर सीवर लाइन नई डालने के लिए इस सड़क पर यातायात को बंद किया था। इसके बंद होने से सबसे अधिक दिक्कत राजीव चौक से नई बस्ती, अर्जुन नगर, जैकबपुरा, सुभाष नगर, न्यू कॉलोनी, राम नगर आदि कॉलोनियों और रेलवे स्टेशन तक जाने वाले निवासियों को उठानी पड़ रही थी। उन्हें मदनपुरी रोड से घूमकर जाना पड़ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...