हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभाग गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। हिन्दी विभाग के सहायक प्रो. अजित तोमर ने कहा कि वर्तमान में न्यू मीडिया के कारण हिन्दी का तेजी से विकास हुआ है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दी के उपभोगकर्ता देश-विदेश में हिन्दी में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के उपयोग से हम अपनी रचनात्मकता को एक बड़ा मंच प्रदान कर सकते हैं। सोशल मीडिया और हिन्दी ब्लॉग के माध्यम से अपनी बात को एक बड़े जनसमूह तक पहुंचाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...