नोएडा, मार्च 20 -- नोएडा। सेक्टर-162 में प्रवीण नागर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बुधवार को हुए मुकाबले में न्यू बालाजी एकेडमी ने डीआरसी एकेडमी को 90 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू बालाजी ने 190 रन बनाए। न्यू बालाजी एकेडमी के रूपांक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की पारी खेली। करन सोनी ने 34 रन बनाए। डीआरसी एकेडमी के मीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीआरसी एकेडमी 100 बनाकर ऑलआउट हो गई। सबसे ज्यादा 47 रन अमन यादव ने बनाए। न्यू बालाजी के अभिषक भाटी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए। सत्यम और अनुज ने दो-दो विकेट झटके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...