जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के न्यू बार मिल में अगस्त 2025 में अबतक का उच्चतम मासिक उत्पादन हासिल किया गया। प्लांट की क्षमता प्रतिमाह 50 हजार टन थी, लेकिन कर्मचारियों की अथक मेहनत से 1 लाख टन का उत्पादन करने में सफलता मिली। न्यूबार मिल की इस उपलब्धि पर कर्मचारियों ने खुशी जताई और केक काटकर जश्न मनाया। टीम की बेहतर उपलब्धता और डीएम परियोजना के माध्यम से अगस्त 2025 में 100 किलोटन का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रहा। इसके अलावा, संयंत्र ने 103 किलोटन का मासिक प्रेषण, 149.2 टन का टीपीओएच और 75.8 किलोवाट प्रति टन विद्युत दर जैसी अन्य सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियां भी हासिल की हैं। यह दोहरा उत्सव का अवसर है, क्योंकि अगस्त 2025 न्यूबार मिल की 20वीं वर्षगांठ भी है। यह पहली बार है जब न्यूबार मिल ने एक माह में 1 लाख टन का ...