मधुबनी, अगस्त 26 -- मधुबनी। पावर सब स्टेशन में 11 केवी न्यू फीडर में ब्रेकर लगाने को लेकर सोमवार को घंटों न्यू फीडर की बिजली बाधित रही। बगैर पूर्व सूचना के घंटों बिजली बाधित रहने से गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो रोज पूर्व भी न्यू फीडर में घंटों बिजली बाधित रही थी। बताया गया कि न्यू फीडर के 11 केवी लाइन में भीसीबी लगाया जा रहा है। बिजली उपभोक्ता राजू कुमार, आदित्य कुमार, दीपक झा, संजय ने बताया कि विभाग द्वारा बार बार बगैर पूर्व सूचना के उमसभरी गर्मी में लाइन बंद कर काम किया जाता है। इससे काफी परेशानी होती है। पेयजल के साथ गर्मी में अधिक देर तक बिजली बंद रहने से इन्वर्टर भी काम करना बंद कर देता है। विभाग को कायदे से इसकी सूचना सभी उपभोक्ताओं को पूर्व में देनी चाहिए। या फिर आजकल वाटसप एवं एसएमएस के माध्यम से भी ब...