प्रयागराज, अगस्त 1 -- न्यू पेंशन स्कीम और एकीकृत पेंशन योजना के खिलाफ रेलकर्मियों ने रामबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस वाराणसी मंडल के बैनर तले एकत्र हुए रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। साथ ही रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण बंद करने की मांग के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, वाराणसी मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, शाखा मंत्री रणजीत प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, एस के संत, मुख्य स्वास्थ्य इंस्पेक्टर राहुल पटेल, संतराज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...