बोकारो, जनवरी 29 -- चंदपुरा, प्रतिनिधि। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई लाइन चंद्रपुरा में एसबीआई बैंक के न्यू पेंशन स्कीम अधिकारी अभिनव कुमार एनपीएस अकाउंट मैनेजर रांची तथा गुरप्रीत सिंह रिलेशनशिप मैनेजर जमशेदपुर के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस के बारे में बताया गया। आने वाले समय में इससे होने वाले लाभ के बारे में बल सदस्यों को बताया गया। साथ ही साथ यूनिट कमांडर डिप्टी कमांडेंट फायर कैलाश यादव द्वारा भी बल सदस्यों को जानकारी दी गई। बचत करने को लेकर प्रेरित किया गया। आरक्षित/निरीक्षक अजय कुमार व इंस्पेक्टर/फायर सुधीर कुमार तथा 125 से अधिक बल सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...