बरेली, अप्रैल 30 -- शीशगढ़, संवाददाता। न्यू पीएचसी पर दो माह से टीकाकरण कार्य बंद है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। एएनएम के प्रमोशन से समस्या खड़ी हो गई। शीशगढ़ की न्यू पीएचसी पर काफी समय से दो एएनएम तैनात हैं। एएनएम सप्ताह में प्रत्येक शनिवार व बुधवार को दो अलग अलग स्थानों पर टीकाकरण करती हैं। इस समय अस्पताल में एक एएनएम है। जिससे दो माह से पीएचसी में टीकाकारण नहीं हो रहा है। चिकित्सा प्रभारी डा. गजेंद्र सिंह ने बताया कि एएनएम शांति का प्रमोशन होने से ये समस्या पैदा हुई है। हमने स्टाफ की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा है। कस्बे में टीकाकरण को ग्रामीण क्षेत्र की अन्य एएनएम को अस्थाई तौर से लगाया गया है। जल्द समाधान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...