गंगापार, नवम्बर 26 -- एसीएमओ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रृंग्वेरपुर में न्यू कोल्ड चेन का उद्घाटन फीता काट कर किया। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व अन्य सुविधाओं के लिए न्यू कोल्ड चेन का शुभारंभ किया गया है। जो स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मददगार साबित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में एएनएम, आशा और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...