कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। बहु प्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी समेत शहर के चार गांवों में रविवार को कानपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा। चार स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही टाउनशिप के लिए की गई प्लाटिंग को बुलडोजर के जरिए तहस-नहस कर दिया गया। बिल्डरों द्वारा बनाई गई रोड, लगाए गए बिजली के पोल और तानी गई दीवारें ध्वस्त कर दी गईं। डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध निर्माण ढहा दिए गए और प्लाटिंग तोड़ दी गई। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर ओएसडी डॉ रवि प्रताप सिंह सुबह से ही ताबड़तोड़ अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...