मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। न्यू एरिया कांवर संघ का जत्था इसबार भी कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद बाबा बैद्यनाथधाम एवं बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक के लिए रवाना हो गया। संघ के संयोजक मोतीलाल छापरिया ने बताया कि इसबार जत्था का 21वां वर्ष है। उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर मिथिला एक्सप्रेस से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ है। रविवार को 51 किलो दूध से बाबा का रुद्राभिषेक कर दान-पुण्य करेंगे। जत्था में संघ के संस्थापक सह जलालपुर के पूर्व विधायक डॉ. बामेश्वर सिंह, शिव कुमार छपारिया, दिलीप मोदी, धीरज पोद्दार, संजय पोद्दार, गणेश चाचान, बबलू अग्रवाल, बबलू टिकमनी, पवन जालान, धीरज राठी, हिमांशु पारलीवाल, श्रवण छापरिया समेत 21 लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...