देहरादून, मई 1 -- जीडी गोयनका क्रिकेट ग्राउंड में चल रही एन नौटियाल अंडर-16 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को न्यू एरा अकादमी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को 40 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू एरा अकादमी 34.1 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आरव सिंह ने 57 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल थे। जवाब में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम 24 ओवरों में मात्र 98 रन पर सिमट गई। न्यू एरा अकादमी की ओर से आयुष कुमार ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 9 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट झटके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...