नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बढ़ते ठंड में आउटफिट्स को लेकर काफी कन्फ्यूजन होती है, खासकर पार्टी में क्या पहने और नहीं इसमें काफी समय चला जाता है। न्यू ईयर आ रहा है, और आप सभी पार्टी प्लान कर रहे होंगे पर आउटफिट्स को लेकर अभी भी कन्फ्यूज़ हैं, तो पफर जैकेट्स इसका एक सिंपल सिलूशन हैं। इन्हें अपनी पसंदीदा टॉप और स्वेटर के साथ स्टाइल करें, ये ठंड से पूरी तरह प्रोटेक्ट करेंगे साथ में एक स्टाइलिश लुक क्रिएट करने में मदद करेंगे। आमतौर पर जैकेट्स काफी महंगे आते हैं, पर साल के अंतिम महीने में आपको इनपर 80% तक ऑफ मिल जाएगा। तो ज्यादा न सोचें मोबाइल उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें। Dressberry के ये पफर जैकेट का लुक काफी अच्छा है। खासकर जिन महिलाओं को स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहिए उनके लिए ये बिल्कुल बेस्ट रहेगा। ये बॉडी को ठंड और हवा से प्रोटेक्ट करेंग...