उरई, दिसम्बर 31 -- उरई। रात 12 जैसे ही बजे शहर का नजारा देखने लायक रहा। रोशनी से जगमग होटल-रेस्टोरेंट और खुले मैदानों में युवाओं ने धूम धड़ाके के साथ न्यू इयर का स्वागत किया। किसी ने केक काटा तो किसी ने दोस्तों के साथ किटी पार्टी कर खुशियां मनाई। साथ ही मधुर संगीत के बीच झूमते रहे। होटल रेस्टोरेंट के साथ घरों में भी लोगों ने नए साल का आगाज किया। खटटी मीठी यादों के बीच 2025 को अलविदा कहने के साथ नए साल 2026 का धूमधाम के साथ स्वागत को लेकर बुधवार को शहर में अलग ही रौनक देखी गई। युवा वर्ग खासा उत्साहित नजर आया।बच्चों से लेकर बडे़, बुजुर्ग, महिलाएं सब के चेहरे पर उत्साह दिखा। शहर के कालपी रोड, कोंच रोड, राठ रोड के अलावा हाईवे स्थित नामचीन होटल, रेस्टोरेंटों को दुल्हन की तरह सजाए गए। मेन गेट से लेकर अंदर फूलों की सजावट ने लोगों को खूब लुभाया। च...