बदायूं, फरवरी 23 -- बिना पंजीकरण के अवैध तरीके से संचालित अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग एक-एक कदम को बढ़ते हुए कार्रवाई कर रहा है। बिना पंजीकृत असपताल में मरीज के पेट में पेशाब की नली इतनी ज्यादा डाल दी गई कि उसके पेट में पेशाबी थैला फाड़ दी थी। करीब 10 से 12 दिन होने वाले हैं अब जाकर कहीं स्वास्थ्य विभाग जांच पूरी कर पाया है। सीएमओ की सख्ती के बाद नोडल अधिकारी ने सील करने का चेतावनी नोटिस दिया है। शनिवार को जिला पंजीकरण सेल अधिकारी डॉ. पवन जायसी ने शहर के खेड़ा नवादा पहुंचकर न्यू अपोलो अस्पताल को नोटिस दिया है। पंजीकरण सेल अधिकारी ने तीन दिन का नोटिस दिया है तीन दिन में पंजीकरण दस्तावेज प्रस्तुत करें बरना 24 फरवरी सोमवार को अस्पताल सील करने की कार्रवाई की जायेगी। क्योंकि बिना पंजीकरण अस्पताल चल रहा है। मरीज की हालत बिगड़ने मामले में झोलाछाप...