जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टास कार्प में सोमवार को सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गुब्बारा छोड़कर व दीप प्रज्वलित कर सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर वीपी ऑपरेशन सुब्रतो मंडल, यूनियन के नेता संजीव श्रीवास्तव, विनय त्रिवेदी, एचआर हेड राजीव मिश्रा व अन्य मौजूद थे। इस दौरान लोगों से सुरक्षित काम करते हुए कंपनी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। इसके साथ-साथ सुरक्षा के लिए अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर यूनियन के संजीव सिंह, विजय देव, एनबी थापा, प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी व सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...