एटा, दिसम्बर 9 -- मेडिकल कालेज में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगना शुरू हो गई है। बालरोग विभाग की ओर से एसएनसीयू, एनआईसीयू, पीएनसीयू केयर यूनिट में बॉडी वॉमर्र के साथ-साथ अत्याधुनिक बी पेप्स और ट्रासंपोर्ट इन्कूलेयर मशीन लगायी गई है, जिनसे एक किलो बजन वाले नवजात शिशुओं की देखभाल की जा सकेगी। बालरोग विभागाध्यक्ष डा. एवी सिंह और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिवम यादव की देखरेख में मशीनों से स्टाफ देखभाल करेगा। उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. शिवम यादव ने बताया कि मेडिकल कालेज में अभी तक नवजात ऐसे शिशुओं जिनको सांस लेने में दिक्कत होती थी। उनको एसएनसीयू यूनिट के माध्यम से सामान्य रूप से ऑक्सीजन सुविधा एवं वॉडी वार्मर के माध्यम से देखभाल की जा रही थी। एसनएससीयू में 15 बैड पर बॉडी वार्मर के साथ बच्चों की देखभाल करायी जा रही ह...