अररिया, मई 6 -- अररिया, संवाददाता। जिले में 18वें दिन सोमवार को भी जिले के सभी नौ प्रखंडों में महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। दो पालियों में कुल 36 जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना जिला प्रशासन और जिला जीविका के माध्यम से दी गई है। कहा गया है कि लगभग आठ हजार महिलाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। दावा है कि कुल मिला कर अब तक एक लाख 40 हजार महिलाएं रथ के माध्यम से आयोजित महिला संवाद में शामिल हो चुकी हैं। बताया गया कि महिला संवाद के दौरान हर दिन 18 रथ में लगे ऑडियो विजुअल उपकरणों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं तक राज्य में संचालित योजनाओं से संबंधित सीएम का संवाद पहुंचाया जाता है। इस दौरान विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ उसके लाभ और प्रक्रिया की बात भी होती है। आयोजकों का कहना है कि महिला संवाद के दौरान उपस्थि...