गोरखपुर, फरवरी 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता ‌ ईपीएफ 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष हनुमान सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को बस स्टेशन परिसर में संपन्न हुई। जिसमें निगमों, उपक्रमों, निजी संस्थानों के पेंशनरों की समस्या पर चर्चा हुई। बैठक में चार सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई। इसमें 7500 रुपये न्यूनतम पेंशन की व्यवस्था करने की मांग उठी। सरकार के झूठे आश्वासनों पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए केंद्रीय नेतृत्व से मांग की गई कि अब बिना समय गंवाए कर्मचारियों के हित में निर्णय लिया जाए। जिलाध्यक्ष ने गीडा औद्योगिक क्षेत्र की इकाई का गठन करते हुए भोलानाथ श्रीवास्तव को संयोजक नियुक्त किया। बैठक में गोपाल प्रसाद, सुरेन्द्र राय, गंगा प्रसाद, शफीक अहमद, राम प्रवेश यादव, लाल चंद, रामदास,अनिल कुमार मिश्र, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...