जमशेदपुर, जनवरी 5 -- जमशेदपुर। ठंड में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसका असर अगले दो-तीन दिनों में और बढ़ जाएगा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री गिरकर 11 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री के आसपास चल रहा है जिसमें कमी आएगी और न्यूनतम तापमान में भी और कमी आ सकती है इस तरह तापमान में कमी आने के कारण ठंड में वृद्धि होगी। उसका असर अगले दो-तीन दिनों में दिखने लगेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने ठंड से बचाव के लिए पूरे राजभर के लिए कुछ सुझाव भी जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...