कानपुर, नवम्बर 16 -- मौसम का मिजाज कोल्ड जेट स्ट्रीम धीरे-धीरे आ रही नीचे नवंबर में सर्दी का बड़ा कारण पूर्व में लगातार हुई बारिश भी 07 नवंबर से अपवाद छोड़ लगातार चल रहीं हैं पश्चिमी हवाएं इससे रात का पारा लगातार गिर रहा, अभी बनी रहेगी लहर जेट स्ट्रीम से सर्दी दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी प्रभावी अधिकतम तापमान 27.5, न्यूनतम पारा 7.8 000 स्कूलों को ढूंढे नहीं मिल रहे 'लंच स्पॉन्सर' पीएम पोषण योजना में तिथि भोजन का बढ़ गया दायरा शर्तों के साथ कोई भी करा सकता है स्कूली बच्चों को लंच यह मध्याह्न भोजन स्कूल के किचन में ही करना होगा तैयार पूड़ी, पकौड़ी, खीर, बर्गर, मैगी, पनीर आदि नहीं खिला सकेंगे स्कूलों को मिले थे पहले निर्देश पर नहीं आया कोई लंच कराने बीएसए ने फिर दिए निर्देश, इसके लिए लोगों को करें अवेयर 000 श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी...