कानपुर, नवम्बर 14 -- मौसम का मिजाज कानपुर की रात प्रदेश में सबसे सर्द, पारा 08 डिग्री पहुंचा सामान्य से पांच डिग्री कम रहा न्यूनतम तापमान, शीतलहर आई अधिकतम तापमान में भी आई तेजी से कमी, पारा 27.4 डिग्री रहा साथ में पूर्वी यूपी और सटे बिहार तक सर्दी की राह में रोड़े हरियाणा के परिसंचरण ने बदल दी उत्तर पश्चिम हवा की राह निचले राज्यों में शीत लहर, पश्चिमी व दक्षिण पूर्वी यूपी में सर्दी कानपुर में मध्य प्रदेश के कारण शीतलहर लगातार जारी है न्यूनतम पारा अब तक छह बार 10 या इससे नीचे चला गया 000 यूपी बोर्ड स्कूल रिपोर्ट कार्ड राजकीय से बेहतर अशासकीय और शहर के वित्तविहीन विद्यालय प्रदेश के 27917 दूसरी रैंक का विद्यालय कानपुर में 21 सरकारी विद्यालयों में केवल एक ला सका ए ग्रेडिंग, नगर रैंक 229 सेन, जुहारी, बीएनएसडी, सेंट फ्रांसिस और हलीम कॉलेज ए ग्र...