कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर की रात प्रदेश में सबसे सर्द न्यूनतम तापमान 08.6 डिग्री जो सामान्य से 4.6 डिग्री नीचे मध्य प्रदेश की शीतलहर से दक्षिण यूपी पर पड़ रहा असर उत्तरी हरियाणा का परिसंचरण कई राज्यों में बढ़ा रहा सर्दी स्थिर हो गया परिसंचरण, मैदानों पर डाल रहा बड़ा असर अब यूपी के पूर्वी जिलों में गिरेगा पारा, यहां भी हो जाएगी सर्दी 000 बाल दिवस अटल टिंकरिंग लैब से बन रहे नन्हें होनहार इंजीनियर किसी ने सभी इलेक्ट्रिकल उपकरणों को नियंत्रण करने की डिवाइस बनाई तो किसी ने पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम या किसी ने दिव्यांग के लिए विशेष कैप इस तरह पड़ रही इनोवेशन की नीव, कम कॉस्ट में बन सकते हैं यह उपकरण 000 सिंधी समाज ः आरक्षण के साथ सिंधी विकास बोर्ड की मांग भी दिल्ली में 23 नवंबर को होगा राष्ट्रीय सम्मेलन, रक्षा मंत्री करेंगे शिरकत कानपुर से कई...