कानपुर, नवम्बर 12 -- मौसम का मिजाज इटावा के बाद कानपुरी की रात फिर प्रदेश में सबसे सर्द न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री बढ़ा लेकिन फिर भी 10 डिग्री रहा सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई, दिन का पारा 28.1 डिग्री रहा साथ में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 24 को, कोहरा बढ़ेगा नवंबर माह का पहला विक्षोभ 05 नवंबर को आया था इससे हुई बर्फबारी ने शुरुआती सर्दी की राह आसान की दूसरे विक्षोभ से पहले चढ़ेगा पारा, पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ लेकिन दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में पारा कम रहेगा सुबह कोहरा भी बढ़ेगा, तीन दिन कोहरे का अलर्ट जारी 000 प्रबंधक महासभा वे कहा, राजकीय के शिक्षक न करें निरीक्षण जेडी से की डीआईओएस की शिकायत, कहा - प्रबंधकों की नहीं सुनते 000 यूपी बोर्ड ः अब डीएम स्तर से गठित टीमें करेंगी सत्यापन विद्यालयों ने दे दी जानकारियां, अब ऑनलाइन सत्यापन की प्रक्र...