कानपुर, नवम्बर 10 -- मौसम का मिजाज यूपी में भी शीत लहर की दस्तक, यलो अलर्ट जारी कानपुर की रात प्रदेश में इटावा के बाद सबसे सर्द, पारा पहुंचा 09.2 पर 14 जिलों में रही कोल्ड वेव, मंगलवार को 27 बुध को 07 जिलों में रहेगी 10 डिग्री या इससे कम पारा होने पर मानते हैं शीत लहरी उत्तर पश्चिमी हवाएं लगातार चल रहीं, रातें हो गईं बेहद सर्द 000 ऐसे होता है परीक्षा केंद्र निर्धारण में खेल, सतर्क रहें यूपी बोर्ड 2025 में केंद्र निर्धारण के लिए 10 तक विवरण का मौका वर्ष 2024 में निरीक्षण टीमों ने कम कर दिए थे रूम, नहीं बनाए केंद्र 123 में पांच की जांच पूरी हो पाती, पहले ही बोर्ड का भेज दी लिस्ट जिन विद्यालयों ने बताया संसाधन नहीं, उनमें दिखा दिए थे साधन 2025 में चल रही प्रक्रिया, देखते रहें अपने अपडेट, करें शिकायत 000 सिंधी समाज ः भगवान झूलेलाल पर प्रतिकूल...