कानपुर, नवम्बर 9 -- मौसम का मिजाज इटावा के बाद प्रदेश में कानपुर की रात सबसे सर्द वेस्टर्न हवाओं ने गिराया पारा, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंचा दिन के तापमान में भी गिरावट, अब तक सबसे कम 27 रिकॉर्ड वेस्टर्न हवाओं ने दिखाया असर, शाम को दक्षिण पूर्वी हो गईं ठंडी हवा की गति अधिकतम 10 किमी प्रति घंटा तक संभव सुबह और शाम रहेगी धुंध, हल्का कोहरा भी, खूब गिर रही ओस 000 सीएसजेएमयू में बनी श्री गुरु तेग बहादुर रिसर्च पीठ विवि में कानपुर गुरु सिंह सभा महानगर की इंटेलेक्चुअल मीट में घोषणा विधिवत उद्घाटन औपचारिकताएं पूरी करने के बा बाद में समारोह में होगा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी के 350 वें वर्ष पर हो रहा आयोजन समारोह में पांच विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने लिया भाग, रखे विचार 000 सज धज कर ट्रांसजेंडरों ने की परेड, शाम को सांस्कृतिक आयोजन क...