दरभंगा, जुलाई 21 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति ने शिवगंगा स्थित धर्मशाला का छज्जा गिरने से पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग देकर उन्हें सहायता पहुंचायी है। जानकारी के अनुसार सावन की पहली सोमवारी को शिवगंगा घाट स्थित जर्जर धर्मशाला का छज्जा गिरने से तीन लोग बुरी तरह घायल हुए थे। इनमें नारायणपुर निवासी मंदिर के माली राम एकबाल माली की मौत हो गई थी। घटना के पांच दिन बाद ही समिति ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर समिति की गंभीरता और सहयोग की भावना जता दिया है। जानकारी के मुताबिक समिति ने कुल दो लाख की आर्थिक सहायतादी है। श्री श्री 1008 बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज ने गत 19 जुलाई को हुई घटना में मृत राम एकबाल माली की विधवा तारा देवी को एक लाख का चेक देकर सहयोग किया। व...