बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया। नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की ओर से 'न्याय सबके लिए कानूनी सहायता के माध्यम से इस विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन केवल जश्न का नही, बल्कि तीन दशकों से आमजन तक न्याय की रोशनी पहुंचाने वाली नालसा की यात्रा को और सार्थक बनाने के लिए होगा। यह प्रदर्शनी उन अनकही कहानियों और अनसुनी आवाजो को सामने लाएगी, जिन्हें न्याय की राह में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह संदेश देने का प्रयास है कि न्याय किसी का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि सबका अधिकार है। प्रतिभागियों की प्रविष्टियां चार वर्गो ए, बी, सी, और डी- में मांगी गई है। इसके लिए अलग-अलग उप-विषय तय किए गए हैं। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प...