सुपौल, मई 11 -- सुपौल, एक संवाददाता। लोन माफी आन्दोलन के बैनर तले शनिवार को न्याय यात्रा जिला मुख्यालय पहुंचा। शहर के गांधी मैदान से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए जिला समाहरणालय द्वार पहुंचकर प्रधानमंत्री भारत एवं मुख्यमंत्री बिहार के नाम मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा गया। न्याय यात्रा का नेतृत्व करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि ऋणी परिवार की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से लोन माफी आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसका मकसद किसी जाति, पार्टी और धर्म के समर्थन या विरोध से नहीं हैं। ऋणी परिवार सरकार के खिलाफ नहीं है। 22 उद्योगपतियों का वर्त्तमान केन्द्र सरकार के द्वारा 16 लाख करोड़ रूपया माफ किया गया है। डॉ. कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों की अनदेखी की जा रही ...