जहानाबाद, मई 5 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में 10 पंचायत के सरपंच एवं पंच सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में न्याय मित्र नियुक्ति को लेकर समीक्षा की गई। प्रखंड में 10 पंचायत में रिक्त न्याय मित्र के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें प्राप्त आवेदन और दवा पट्टी के बाद अंतिम मेघा सूची तैयार किया गया है। अंतिम मेघा सूची पर सहमति के लिए सरपंचों के साथ है समीक्षा बैठक की गई। जिसमें नए मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आरक्षित सीट आदि की जांच की गई। बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, बीपीआरओ अभिषेक कुमार एवं कई सरपंच लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...