मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- औराई। प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी गृजेश नंदन को गुरुवार को न्याय मित्र ने ज्ञापन सौंपा है। इसमें बीते दस वर्षों से अतिरिक्त प्रभार की 20 प्रतिशत राशि भुगतान की मांग की है। बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाशंकर राय ने बताया कि सरकार ग्राम कचहरी की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए न्याय मित्र व कचहरी सचिव की बहाली कर दी है, मगर अल्प मानदेय देकर कर्मियों को प्रताड़ित कर रही है। बीपीआरओ ने बताया कि आवंटन प्राप्त होने पर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...