गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य मीनाक्षी सिंह के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने किया। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। बैठक में मृत्युंजय राज सिंह, अशोक कुमार चौहान, सुमित प्रधान, स्नेहा मिश्रा, सुनील मिश्रा, अनिल कुमार पासवान, पुष्पा सिंह, अजय शंकर त्रिपाठी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...