बिजनौर, अप्रैल 19 -- धामपुर। तीबडी कंपोजिट विद्यालय में मुखौटा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत स्तरीय मुखौटा प्रतियोगिता में विद्यालयों से चयनित बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी अपनी रुचि के अनुसार बड़े ही उत्साह से मुखोटे बनाए। निर्णायक मंडल में संतोष कुमार व पूजा ने प्राथमिक स्तर, बालक वर्ग में अफशान कंपोजिट विद्यालय तीबड़ी, बालिका वर्ग में आलिया कंपोजिट विद्यालय तीबड़ी, उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में नितिन, कंपोजिट विद्यालय तीबड़ी बालिका वर्ग में अनम का चयन किया गया। विजेता बच्चे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कक्ष निरीक्षक किरनलता, आलोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीषा, मौ. अतीक, मंजू , राहुल, राजबाला, वंदना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...