सोनभद्र, अक्टूबर 15 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह मंगलवार देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में न्याय पंचायत करकच्छी की टीम चैम्पियन बना। विकास खंड बभनी के जनता इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंगलवार की शाम समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने छात्रों को पुरस्कार वितरण किया। दौड़ की प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर में संजय प्राथमिक विद्यालय महुआदोहर, 100 व 200 मीटर में अंकुश कुमार प्राथमिक विद्यालय इकदिरी के और प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर में देव कुमारी प्राथमिक विद्यालय घघरी, 100 व 200 मीटर में पूज...