चम्पावत, अक्टूबर 11 -- चम्पावत। जनपद में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न न्याय पंचायतों में जन चौपाल हुई। जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। शनिवार को टनकपुर के मोहनपुर और लोहाघाट के रौंसाल में जन चौपाल लगाई गई। मोहनपुर के ज्ञानखेड़ा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवन पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। न्याय पंचायत रौशाल में कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, जिला पंचायत और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। यहां सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, लोहाघाट के ईओ सौरभ नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...