बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के गंधरिया नानकार निवासी बरकतुल्लाह चौधरी ने जान से मारने की नीयत से तलवार से किए गए हमले के मामले में डीआईजी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने दिए गए शिकायती-पत्र में बताया कि गत 26 अक्तूबर को दिन के लगभग तीन बजे उसकी हत्या और जमीन जायदाद हड़पने की नीयत से कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। तलवार के हमले से वह लहुलूहान हो गया। हमलावर घर में घुस गए तो वह जान बचाकर भागा। आवाज सुनकर कुछ लोगों ने बीचबचाव किया। घटना की सूचना असनहरा पुलिस चौकी पर दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टे ही उसके विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बरकतुल्लाह ने डीआईजी को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...