देवरिया, अगस्त 9 -- देवरिया, विधि संवाददाता। दीवानी न्यायालय के सेंट्रल हाल में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र को वर्तमान अध्यक्ष सिंहासन गिरी ने शपथ दिलाई। इसके पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बार के अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जनपद न्यायाधीश राममिलन सिंह ने कहा कि बार और बेंच दोनों का उद्देश्य जरूरतमंदों को न्याय दिलाना है। न्याय मंदिर की पवित्रता कायम रखना हम सभी का दायित्व है। ऐसे में बार एसोसिएशन त्वरित न्याय दिलाने में सहयोग करेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि अधिवक्ताओं की पहचान संख्या बल से नहीं, उनके आत्मबल से होती है और वह आत्म बल ज्...