मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- थाना कांठ क्षेत्र में एक महिला और उसकी छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रुस्तमपुर गांव की रहने वाली यह महिला पिछले चार दिनों से अपनी ससुराल के बाहर गेट पर बैठी थी। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालजनों ने उसके साथ मारपीट की और इसके बाद घर के दरवाजे बंद कर दिए, जिससे वह अंदर नहीं जा सकी। महिला कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही है और लगातार परेशानियों का सामना कर रही है। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, वे मौके पर इकट्ठा हो गए और स्थिति को समझने का प्रयास करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...