गिरडीह, नवम्बर 23 -- गांडेय। गांडेय अंचल के गांडेय बाजार निवासी जयकृष्ण पांडेय ने गांडेय सीओ मो. हुसैन को आवेदन देकर खतियानी जमीन पर अवैध ढंग से फर्जी दस्तावेज के आधार पर जबरन कब्जा पर रोक लगाने की मांग की है। जयकृष्ण पांडेय ने सीओ से मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के माध्यम से पांडेय ने कहा कि दासडीह पंचायत के कुम्हारडीह गांव में उनके परदादा विष्णु दत पांडेय के नाम से मौजा कुम्हारडीह थाना नंबर 314 खाता नंबर 12 प्लाट नंबर 13 रकवा 76 डिसमिल जमीन है। उक्त जमीन का रसीद 2015-16 तक निर्गत भी किया गया है। उक्त जमीन पर मो जलील, मो. वहाब, रफीक अंसारी तीनों धरलेटो गांव निवासी सोनू यादव, सावित्री देवी, बाली साव तीनों कुम्हारडीह गांव निवासी द्वारा अवैध एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर मेरी खतियानी जमीन को जबरन कब्जा और घेर...