देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर। जिले के मधुपुर निवासी वृद्ध गोपाल प्रसाद साइबर ठगी के शिकार होने के बाद पिछले दो वर्षों से न्याय की उम्मीद में लगातार साइबर थाना और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। दो साल की लम्बी दौड़-धूप और परेशानियों से थककर अब उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर मामले में ठोस कार्रवाई और न्याय की मांग की है। सोमवार शाम गोपाल प्रसाद मामले की प्रगति जानने के लिए एक बार फिर साइबर थाना पहुंचे। करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें कोई अपडेट नहीं मिला। निराश होकर उन्होंने बताया कि दो साल पहले अज्ञात साइबर अपराधियों ने झांसा देकर उनके खाते से 2,60,000 रुपये की ठगी कर ली थी। घटना के तुरंत बाद उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थ...