मुजफ्फरपुर, मई 25 -- बंदरा। सिमरा में रविवार को भाकपा-माले का सातवां सम्मेलन हुआ। कॉमरेड सुरेश भंडारी ने झंडोत्तोलन से कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रखंड सचिव रामबली मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही हैं। जनता को एकजुट होकर भारत के लोकतंत्र, संविधान, न्याय और आजादी की लड़ाई में आगे आना होगा। सम्मेलन के अंत में पर्यवेक्षक ने चुनाव संपन्न कराया। इसमें कॉमरेड महेश महतो को फिर से सचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा 11 सदस्यीय समिति गठित की गई। वहीं, शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...