बाराबंकी, जून 16 -- हैदरगढ़। न्याय की फरियाद को लेकर दलित गौरी सोमवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया। पट्टे की भूमि को बचाने और परिवार की रक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि लखनऊ में तैनात एक दरोगा उसकी पट्टे की भूमि को अपने खेत में मिलाना चाह रहे रहे हैं। धरना दे रहे थाना कोठी के घोलियाबाद मजरे अचकामऊ गांव निवासी गौरी पुत्र रमेशर रावत ने बताया कि पचास वर्षों से पिता के बाद उसके नाम एक बीघे भूमि का पट्टा व कब्जा है। इसी वर्ष जनवरी माह में लखनऊ में तैनात गोमतीनगर लखनऊ निवासी एक दरोगा ने उसकी इस पट्टे की भूमि के पीछे साढ़े चार बीघा भूमि बैनामा लिया है। इसके साथ ही दरोगा ने पीड़ित दलित की भूमि के एक सह खातेदार से पंद्रह बिस्वा भूमि का भी बैनामा लिया। आरोप है कि दरोगा ने अपने बैनामा में दलित की कब्जे वाली भूमि की चौहद्दी लिखाई। इसी चौहद...