अलीगढ़, सितम्बर 10 -- लोधा, संवाददाता। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आज महान रूसी साहित्यकार लियो टॉल्स्टॉय की जयंती पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आयशा सुहैल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. सुहैल का शोधकार्य (पीएच.डी.) टॉल्स्टॉय के साहित्य पर आधारित है, जिसने उनके व्याख्यान को और भी समृद्ध बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के प्राध्यापक आयुष गौड़ द्वारा किए गए स्वागत और परिचयात्मक वक्तव्य से हुई। उन्होंने टॉल्स्टॉय के साहित्यिक अवदान और मानवीय दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम का संदर्भ प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि टॉल्स्टॉय का साहित्य केवल उन्नीसवीं शताब्दी तक सीमित नहीं है, बल्कि आज भी नैतिकता, सत्य और सामाजिक न्याय के प्रश्नों पर हमें दिश...