बिजनौर, जुलाई 3 -- तहसील में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र के साथ नांगल निवासी कुछ लोगों ने धरना दिया और न्याय ना मिलने तक भूख हड़ताल की घोषणा की। सीओ ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष को समझा बुझा कर धरना समाप्त कराया। नांगल थाने के गांव तिसोतरा निवासी सुभाष चंद्र, मिथुन, राजेंद्र आदि ने तहसील पहुंचकर नांगल पुलिस की कार्यशैनी पर सवाल उठाते हुए धरना शुरू किया और भूख हड़ताल की घोषणा की। सुभाष चंद्र का आरोप था कि उनके साथ 23 जून को ग्राम सुंगरपुर बहेड़ा के पास कुछ लोगो ने अपहरण करके गौसपुर के जंगल में बंधक बनाकर मारपीट और जान से करने की कोशिश की थी, सीओ के आदेश पर 29 जून को एससी/एसटी के तहत थाना नांगल में मामला पंजीकृत हुआ है, आरोप है कि नांगल पुलिस दूसरे पक्ष से मोटी रकम लेकर उन पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देना चाहती है। अपराधियों ...