मिर्जापुर, जुलाई 2 -- मिर्जापुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। पुलिस मामले की जांच की तो मामला पुराना निकला। सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि वायरल वीडियो में एक महिला गंगा सोनी तथा उसकी पुत्री अपने भाई के लिए गुहार लगा रही है। वीडियो एक सप्ताह पूर्व का है। अवैध वाहनों की पार्किंग तथा वसूली को लेकर अभियान चलाया गया था। कल्लू उर्फ नीरज सोनी, आदित्य सोनी व छह अन्य के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आदित्य सोनी को गिरफ्तार किया गया है। कल्लू उर्फ नीरज सोनी व अन्य अभियुक्त फरार हैं। कल्लू सोनी का आपराधिक इतिहास भी है। कल्लू सोनी महिला गंगा सोनी का सगा भाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...