जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि न्याय अब निर्धन के द्वार तक पहुंच रहा है। इसका फैसला चुनौती रहित है। विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों का निष्पादन परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण ढंग से किया जाता है। यहां सुगम , सुलभ और सस्ता न्याय उपलब्ध है। प्रकरणों के फैसले के दरम्यान पक्षकारों की हार-जीत नहीं होती है। वादीगण अपने केसों का निस्तारण अपनी सुविधानुसार करा पाते हैं। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह ने अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई सुल्हनीय प्रकरण न्यायालय में लंबित है तो वह इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। प्रधान जिला जज ने विभाग और पक्षकारों को मेल-मिलाप से ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण किए ज...