रामगढ़, जून 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के भुभई गांव निवासी महेश साव व उसकी पत्नी सुमित्रा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया। पति-पत्नी के खिलाफ कोर्ट से लाल वारंट जारी था। थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि कोर्ट से निर्गत नोटिस की अवहेलना करते हुए दोनों पति-पत्नी वर्षों से फरार चल रहे थे। जिसके कारण कोर्ट से लाल वारंट जारी हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...