सीतापुर, फरवरी 17 -- सीतापुर। अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नोडल अपर जिला जज और नोडल अधिकारी लोक अदालत भगीरथ वर्मा ने की। सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत करें तथा वादों के अधिक निस्तारण हेतु कम से कम तीन बार प्रत्येक वादकारी को नोटिस जारी की जाए तथा शत प्रतिशत नोटिसों को समयबद्ध तरीके से प्रेषित कर दिया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...