धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में कोर्ट के फैसले के बाद उनकी पत्नी सह पूर्व झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सड़क पर उतरकर उसका विरोध किया। जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक कैंडल मार्च में शामिल होकर पूर्णिमा नीरज सिंह ने लोगों से कहा कि आप अपनी अंतरआत्मा से पूछिए कि क्या यह फैसला सही है। उन्होंने कहा कि वे इस लड़ाई को जारी रखेंगी और सुप्रीम कोर्ट तक जाकर अपने पति के हत्यारों को फांसी तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या पर आया फैसला, न्यायिक प्रक्रिया के साथ मजाक है। यह न्यायालय नहीं बल्कि अन्यायालय है। सोमवार को जस्टिस फोर नीरज के बैनर तले आयोजित कैंडल मार्च से पहले स्टील गेट में जहां नीरज सिंह की हत्या हुई थी, वहां श्रद्धांजलि स...