बोकारो, जनवरी 14 -- न्यायिक पदाधिकारियों ने कंबल वितरण किया तेनुघाट। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग, लाचार व मजदूरों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिला जज प्रथम फहीम किरमानी व कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय ने बताया कि झालसा के निर्देशानुसार बढ़ती ठंड और शीतलहर की तीव्र हवाओं को देखते हुए जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि झालसा और बोकारो जिला जज की प्राथमिकता हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करना है। जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, जिला जज तृतीय नीरज कुमार, एसीजेएम मनोज प्रजापति, मुंसिफ शिवराज मिश्रा व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय सहित न्यायिक कर्मी उपस्थित रहे। 12. तेनुघाट में कंबल प्र...